हरदोई ।। विकासखंड कछौना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकट प्रेम ढाबा पेट्रोल टंकी के पास। हरदोई की ओर से आ रही प्राइवेट बस ने अपने साइड में खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान पूजन सिंह निवासी गौहनी का बताया जा रहा है युवक। मौके पर पहुँची कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
