बिलग्राम/ हरदोई। तहसील परिसर में मासिक बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राज बहादुर सिंह ने जन समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा।
उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव व तहसीलदार की गैर मौजूदगी के चलते एसडीएम के स्टेनो प्रिया पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए, कहा कि आने वाले वक्त में तहसील मुख्यालय पर कम से कम पांच धान क्रय केंद्र लगवाने,धान की फसल हेतु बिगड़े राजकीय नलकूप की मरम्मत व रजवहा, (माइनरों) में लगातार पानी छोड़े जाने की मांग की ताकि पानी के अभाव में फसल कमजोर ना हो। वहीं जुरा शहब्दा वि खण्ड माधौगंज निवासिनी मीना बेवा की रुकी पेंशन को पुनः बहाल कराये जाने की मांग की, मेरठ प्रयागराज हाईवे में जिन किसानों ने जमीन का बैनामा कर दिया है कई महीने बीतने के बाद भी अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे किसानों को पैसे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उनको यथा शीध्र भुगतान कराया जाए ताकि उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकें, इसके साथ ही छुट्टा जानवरो, की परेशानी और विधवाओं की रुकी पेंशन,पन्यौडा से नेवादा रोड पर मनरेगा कार्य में किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल को जेसीबी से खोदने की शिकायत कर उनके जल्द निस्तारण की मांग की है।