युवा किसान, व्यापारी जागृति यात्रा के तहत
हरदोई।डिघिया,मन्सूर नगर,अब्दुल बारी,
सिलबारी,गावो में यात्रा पहुंची।
कार्यक्रम संयोजक समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, 2022मे उत्तर प्रदेश में निर्णायक भूमिका में होंगे व तस्वीर बदलेगे। युवा,किसान, ब्यापारी ,वर्तमान भाजपा की सरकार ने युवाओ को ठगा और किसान तो प्रत्यक्ष प्रमाण है जो किसान हरी-भरी फसलों के बीच में देखा जाता हो व सडको पर है।इस जनविरोधी तानाशाही सरकार को हटाने के लिए जनता तैयार है
इस यात्रा में प्रमुख रूप से , सपा जिला सचिव अभय शंकर मिश्र राजीव कश्यप रामनरेश यादव ,आकाश गुप्ता, अभय श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, सुयश मिश्रा,अय्यूब खान,सहित कई लोग इस यात्रा में मौजूद रहे।