हरदोई।आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत भारत रत्न पं गोविन्द वल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार,अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट माया शंकर आदि ने भारत रत्न से सम्मानित पं गोविन्द वल्लभ पंत जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि श्री पंत जी ने आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे और उन्होने प्रदेश एवं जनता की भलाई के लिए जमीनदारी प्रथा को समाप्त करते हुए एक कुशल प्रशासक की तरह सभी वर्ग के लोगों सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी श्री पंत जी के मार्ग दर्शन में देश, प्रदेश एवं आम जनमानस की भलाई के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, नाजिर कलेक्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।