बिलग्राम हरदोई ॥ क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ऩे जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया जिलाधिकारी के रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ऩे रिपोर्ट दर्ज क़ी है ।
गांव बैफरिया निवासी विवाहिता ऩे अपने दिए प्रार्थना पत्र मे घटना का उल्लेख किया है कि गत 23अगस्त क़ी रात क़ो उनके पति रक्षा बंधन के त्यौहार मे बाहर गए थे कि उसी रात को गांव बैफरिया निवासी केशन रात क़ो करीब एक बजे उसके घर घुस आया औऱ तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । घटना के समय उसके पास दूसरी चारपाई पर लेटे उसके दो पुत्र के साथ मारपीट करते हुए उसका माल भी छीन ले गया औऱ धमकाते हुए भाग निकाला घटना के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए । घटना क़ी दी तहरीर पर पुलिस ऩे रिपोर्ट दर्ज की है । प्रभारी कोतवाल ताहिर हुसैन ऩे बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू क़ी गई है ।
