बुखार होने पर खून जांच कराकर उचित ईलाज करायें- डा त्रिपाठी
हरदोई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा है कि बरसात के मौसम ज्वर रोग डेंगू आदि की सम्भावना प्रबल हो जाती है और इससे ज्वर रोग (बुखार) होने पर तेज बुखार,सिर दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों एवं आखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना तथा गम्भीर मामलों में नाक,मुंह व मसूढ़ों से खून आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और कुछ भी खाने-पीने से गले में सूजन कारण दर्द होने लगता है।
उन्होने जनपदवासियों से कहा कि डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए अपने घर एवं आस-पास गंदगी न फैलाये और किसी प्रकार का जल भराव न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल, जला हुआ मोबाइल का छिड़काव करें और घरों के कूलर का पानी हर सप्ताह बदलें। श्री त्रिपाठी ने कहा कि डेंगू मच्चर दिन में काटता है इस लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरदानी में सोये और बुखार की शिकायत होने पर तत्काल अपने निकटम के स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय में खून जांच कराकर उचित ईलाज करायें।