माधौगंज/हरदोई।प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का निरीक्षण किया।उन्होंने रैम्प के ढलान को सुधारने के बीडीओ को निर्देश दिए।
ब्लाक की ग्राम पंचायत रुदामऊ में वित्तीय वर्ष 2020-21में बनाए गए पंचायत भवन के निर्माण को प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा,एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया।उन्होंने भवन के सभी कक्षो व खिड़की,शौचालय को देखा। रैम्प से भवन को चढ़ने के लिए विकलांगो व बुजुर्गों को परेशानी न हों इसके लिए रैम्प के ढलान को सही करने के निर्देश बीडीओ नरोत्तम कुमार को दिए। प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ सोनू से परिसर में पौधरोपण करने को कहा।भवन की साफ सफाई व निर्माण में गेट आदि की प्रशंसा की।
गांव की मंजू व दुर्गा दो महिलाएं अपने दरवाजे पर हाथ से कुर्ता की कढ़ाई कर रही थी।प्रमुख सचिव ने दोनों महिलाओं से कढ़ाई के एवज में कितने रुपए मिलने की बात पूछी तो महिलाओं ने 120 रुपए प्रति पीस बताया।प्रमुख सचिव ने मेहनताना कम मिलने पर अफसोस जताकर प्रधान से अधिक रुपए दिलवाने को कहा। इस मौके पर एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला, अधिशासी अधिकारी मुकेश निगम,प्रधान अनुज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।