थाना हरियावां पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भांडाफोड़,
भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व बनाने के उपकरण बरामद,02 असलाह बरामदगी सहित दो तस्कर गिरफ्तार।
हरदोई।अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना हरियावां पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने उपकरण बरामद कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी हरियावां के निकट पर्यवेक्षण में थाना हरियावां पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.09.2021 को समय 08.10 बजे ग्राम शिवरी में फूलचन्द्र के खेत में दबिश देकर अवैध शस्त्र बनाते हुए 02 अभियुक्तगण राजपाल उर्फ खरगू पुत्र स्व गुलजारी उम्र करीब 49 वर्ष निवासी ग्राम शिवरी, थाना हरियावां जनपद हरदोई,राकेश पुत्र स्व जवाहर उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम कोड़री, थाना कोतवाली देहात, हरदोई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण (शस्त्र फैक्ट्री) बरामद कर दो तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह,उनि अशोक कुमार सिंह,का नरेन्द्र, दीपक यादव,का राकेश कुमार, का चालक बृजेश कुमार शामिल रहे।