कछौना/हरदोई।क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा द्वारा बुधवार को ब्लॉक सभागार में वर्ष 2020-21 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवासों की चाबी देकर हौसला अफजाई की।
विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र का अपना घर हो, उसके ऊपर छत हो, जिसमें रहकर वह अपना बेहतर जीवन यापन कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रत्येक ग्राम सभा में पात्रता सूची है। उसे ऑनलाइन कहीं भी जन सेवा केंद्र पर देख सकते हैं। इस सूची के अनुसार ही पात्र लोगों को योजना का लाभ मिलता है। समय-समय पर गांव में सर्वे व जियो टैगिंग के माध्यम से लाभार्थियों का चयन करके पात्रता सूची बनती है। उसके बाद सरकार द्वारा ग्राम सभाओं को लक्ष्य आवंटन होता है। पूरी पारदर्शिता के कारण बिचौलिए खत्म हो गए हैं। अब आप को योजना का लाभ पाने के लिए किसी को सुविधा शुल्क नहीं देना है। कोई मांग करे तो उसकी खंड विकास अधिकारी से शिकायत करें। पूर्ववर्ती सरकारों में लोगों से बिचौलिए सुविधा शुल्क जमा करा लिया करते थे। विधायक ने अपने हाथों से 100 लाभार्थियों को चाबी सौंपी। चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। ज्यादातर महिला लाभार्थी हैं। घर को मजबूत करने में महिलाओं का विशेष योगदान रहता है।