बघौली/हरदोई।अहिरोरी विकासखंड के ब्लॉक पर स्थित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने की अगुवाई में आवासों की चाबी वितरण व गृह प्रवेश का कार्यक्रम कराने के लिए मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश रावत व खंड विकास अधिकारी पंकज यादव ने चाबी वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया।
आवास की चाबी पाने वाले लाभार्थियों में ऊषा पत्नी होरीलाल,सुखदेव पत्नी बंगाली, सुनीता पत्नी ननकू,लक्ष्मीदेवी पत्नी महेंद्र, जमुना देवी पत्नी राम नरेश, संतोषी पत्नी संतराम आदि को चाबी भेंट की।आवासों की चाबी पाकर चेहरे खिल गए और सांसद व ब्लाक प्रमुख का दिल से आभार करते हुए ढेर सारी दुआएं दी। इस मौके पर मौजूद अनुभव सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप पाठक, जितेन्द्र सिंह,राम सिंह, शिव प्रताप सिंह, रामभजन, मिहीलाल, आशुतोष आदि लोग मौजूद रहे।