हरदोई।मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल स्व. कल्याण सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अंधर्रा में एक शोक सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति महेश चंद्र को समाजसेवी एवं भाजपा नेता धनंजय मिश्र में ट्राई साइकिल भेंट की।
समाजसेवी एवं भाजपा नेता धनंजय मिश्र से स्वर्गीय कल्याण सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग महेश चंद्र ने अपनी समस्या बताई कि मुझे चलने फिरने में बहुत दिक्कत है। मुझे एक ट्राय साइकिल दिलवा दो तो देर न करते हुए श्री मिश्र ने तत्काल नकद राशि देकर ट्राय साइकिल मंगवायी और आज बुधवार को महेश चंद्र को बुलाकर दी। ट्राय साइकिल पाकर महेश के चेहरे पर खुशी छा गई। इस मौके पर पुरुषोत्तम सिंह,अरुण सिंह,पिंकू दीक्षित,नवल तिवारी,हरी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।