हरदोई। तहसील संडीला के अधिवक्ताओं द्वारा पूर्व में हुए विवाद के बाद न्यायालय नायब तहसीलदार पेशकार मोहम्मद तारिक का स्थानांतरण खुद एसडीएम संडीला मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया था।बावजूद उपजिलाधिकारी के आदेशों को धता बताते हुए तहसीलदार न्यायालय कार्यालय में मोहम्मद तारिक अभी तक कार्य कर रहे हैं।जिसके चलते अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुसाहिब अली के सुर बेहद शख्त नजर आए जिन्होंने इस कार्य के लिए तहसीलदार को जिम्मेदार ठहराया व इसके साथ ही ऐलान किया कि आगामी 1 सितंबर को संघ की मीटिंग बुलाई गई है उसके बाद इस जंग का निर्णय होगा।
