हरदोई-संडीला विधानसभा के विकासखंड भरावन के बिरहाना गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर द्वारा जन चौपाल में भाग लिया गया।राजभर ने कहा कि भारत में दो झूठे हैं पहले प्रधानमंत्री, दूसरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम परास्नातक तक शिक्षा फ्री देंगे, 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे और प्रदेश में शराब की पूर्ण रूप से बंदी की जाएगी। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा 1931 से जातिगत जनगणना सरकारें नहीं करा रही है क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर ने जो व्यवस्था दी है उसके हिसाब से जातिगत जनगणना होनी चाहिए और जाति के अनुसार निर्धारित हो।किस जात की कितनी भागीदारी जनसंख्या के हिसाब से हो।उन्होंने कहा चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की सरकार हो किसी भी सरकार ने इस पर अमल नहीं किया है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, राष्ट्रीय सचिव शक्ति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह अर्कवंशी, प्रदेश सचिव राममूर्ति सिंह अर्कवंशी प्रदेश मीडिया प्रभारी मदन सिंह अर्कवंशी मौजूद रहे।
