अंतरा अपनाने वाली तीन लाभर्थियों को सीएमओ ने किया पुरस्कृत
हरदोई।जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिला अस्पताल में इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को घर – घर जाकर ‘छोटा परिवार- सुखी परिवार’ का सन्देश दे रहे हैं और उसके लाभों के बारे में भी बता रहे हैं | इसके साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन भी सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं और प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।यदि किसी को कोई आशंका है तो वह स्वास्थ्य कार्यकर्ता या पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी शंका का समाधान कर सकता है।त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अन्तरा एक बहुत ही अच्छा परिवार नियोजन का अस्थायी साधन है |
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अन्तरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं से बात की और दस से अधिक अन्तरा डोज लगवा चुकी तीन लाभार्थी नयी बस्ती निवासी अनुराधा, बिलग्राम चुंगी विमला और कठेहा निवासी मीनू को पुरस्कृत भी किया | उन्होंने परिवार सेवा संस्थान द्वारा लगाये गए परिवार नियोजन साधनों के स्टाल का निरीक्षण भी किया।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया – इस मौके पर 2 महिला नसबंदी हुई।साथ ही 65 महिलाओं ने प्रसव पश्चात आईयूसीडी और 15 महिलाओं ने आईयूसीडी लगवाई | इसके अलावा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अन्तरा 90 महिलाओं ने अपनाया।135 पैकेट्स गर्भनिरोधक गोली छाया, माला एन के 130 पैकेट्स, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोलियां 18 और कुल 3635 कंडोम का वितरण निःशुल्क किया गया
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.देश दीपक पाल,डा. अरविन्द कुमार पंकज, जिला महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. रवीन्द्र सिंह,जिला महिला अस्पताल के सर्जन डा.अविनाश, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रेमचंद यादव,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, परिवार नियोजन लाजिस्टिक मैनेजर किन्दरलाल, परिवार कल्याण परामर्शदाता गरिमा शुक्ला और परिवार सेवा संस्थान की प्रियदर्शनी शुक्ला उपस्थित रहीं।