हरदोई नगर पालिका परिषद हरदोई में मिशन शक्ति के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर/वार्डो की विभिन्न महिलाओं ने आकर हिस्सा लिया । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री रविशंकर शुक्ल एवं डी सी (स्वच्छ भारत मिशन) श्री अंशुल गुप्ता ने सभी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सामाजिक, आर्थिक, मानसिक सशक्तिकरण के बारे में बताया साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर निर्माण लिपिक श्री कमल किशोर व स्वास्थ्य लिपिक श्री विद्या भूषण सिंह उपस्थित रहे।
