बिलग्राम हरदोई ।। बुधवार बाद नमाज़े इशा 8 मोहर्रम को मो मैदानपुरा में बब्लू मिस्त्री के घर उठने वाले ताज़िये की ज़ियारत कोविड 19 की गॉडलाइन के मुताबिक़ घर पर कराई गई जिसमें हाफिज़ अनवार ने नातिया कलाम और अरबाज़, लारैब, तुफ़ैल ने नौहाख्वानी की और इमाम हुसैन की याद में शरबत तक़सीम किया गया।
जिसमें सईद, दीदार, छोटू, नन्हे, रईस मियां, अब्दुल फ़हीम, रेहान एडवोकेट, गुफरान अंसारी, इशरत आदि लोग मौजूद रहे।
