हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 23 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से उनके द्वारा विकास खण्ड अहिरोरी, कछौना एवं सण्डीला परिक्षेत्र में निर्मित पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा और निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड, सहायक अभियंता डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं सचिव कार्य स्थल पर एमबी के साथ उपस्थित रहेगें। उन्होने कहा कि 24 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे उद्यान विभाग द्वारा कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा।
