घरेलू विवाद में देवर ने भाभी की चाकू और फावड़े से हमला कर की निर्मम हत्य
हमले के बाद खुद को भी चाकू मारकर किया घायल,पुलिस ने हमलावर युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
हरदोई। जिले में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी भाभी की चाकू से गोदकर और फावड़े से वार कर निर्मम हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि सुबह किसी बात पर देवर भाभी के बीच विवाद हुआ था।जिसके बाद आक्रोशित देवर ने भाभी पर चाकू और फावड़े से हमला कर दिया।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं भाभी की हत्या करने वाले हमलावर युवक ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हमलावर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।पूरे मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।जिले के थाना हरियावां के जलालपुर गांव निवासी कौशल किशोर की पत्नी सुनीता (32) अपने घर में थी,किसी बात को लेकर उसकी कौशल किशोर के छोटे भाई रामसागर से कहासुनी हो गई। जिसके बाद रामसागर इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपनी भाभी सुनीता पर पहले चाकू से वार किया और फिर फावड़े से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। रामसागर के जानलेवा हमले से सुनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुनीता की मौत के बाद रामसागर ने खुद पर भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल अवस्था में हमलावर रामसागर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हत्या के मामले इस में पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।