बिलग्राम हरदोई ।। थाना सांडी में 14 अगस्त को समाधान दिवस के दौरान लेखपाल ब्रह्मानंद और भाजपा कार्यकर्ता सत्य किशोर के बीच पैमाइश को लेकर हुई कहा सुनी अब आंदोलन तक पहुंच गयी है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील कार्यकारिणी ने भाजपा कार्यकर्ता पर ठोस कार्रवाई न होने से नाराज होकर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर चले गये। सोमवार को तहसील के ज्यादातर लेखपाल कार्य बहिस्कार कर एक दिवसीय धरने पर बैठ गये इस दौरान संघ के तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि लेखपाल से हुए दुर्व्यवहार के मामले में उपजिलाधिकारी से वार्ता भी हुई लेकिन उसके उपरांत अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई इसी बात से नाराज़ संघ की तहसील कार्यकारिणी के द्वारा आज सांकेतिक धरना दिया गया यदि 20 अगस्त तक सांडी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो संघ 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे
