हरदोई.जिले में दहेज की खातिर पति हैवान बन गया. आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर गिरा दिया और फिर उसके सीने पर बैठकर बर्बर तरीके से मारा-पीटा, इतने से भी जी नहीं भरा तो आरोपी ने अपनी ही पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका दिया. घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ सिटी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.मामला सुरसा थाना के तुन्दवल गांव का है. आरोप है कि यहां की रहने वाली सरस्वती को उनके ही पति मनोज ने सड़क पर बेहरमी से पीटा. हैवान बने पति ने महिला को पीटने के बाद उन्हें सड़क पर गिरा दिया और उनके सीने पर बैठ कर उनकी पिटाई की, जिसमें महिला को गंभीर चोटें आईं. उसके बाद महिला को फंदे पर लटका दिया. मामले की जानकारी पाकर महिला के पिता मनोहर लाल मौके पर पहुंचे और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया , जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.मृतका के पिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज में सोने की चेन और एक भैंस की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की. मनोहर लाल ने अपनी बेटी का विवाह 26 दिसंबर 2011 को किया था. आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित किया करते थे और इसी के चलते 14 जुलाई को उनकी बेटी के साथ इन लोगों ने हैवानियत की इस घटना को अंजाम दिया. सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
