हरदोई।जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार,जिले भर में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के शुभ अवसर पर मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में सांडी ब्लाक के ग्राम सादुल्लापुर में शनिवार को सरस्वती विद्यापीठ इंटर कॉलेज में सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों ने स्वच्छता गोष्ठी पर अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगों ने पॉलीथिन का प्रयोग न करने,खुले में शौच न करने व स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक दिनेश शुक्ला, अतिथि प्रधानाचार्य अनुराधा तिवारी, शिक्षक चक्रपाल सिंह, एनवाईवी साण्डी रतनदीप पांडेय, पूर्व एनवाईवी अमित शर्मा व युवा मंडल के सदस्य आदित्य शुक्ला,अर्जुन बाजपेई,शिवाकांत,भरत शुक्ला,ललित यादव आदि तमाम युवा मौजूद रहे।