समस्त राजकीय एवं गैर सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं में 8 बजे किया जायेगा ध्वजारोहण:-डीए
कार्यक्रम में 20 व्यक्तियों से अधिक सम्मिलित नहीं होगें:- अविनाश कुमार
हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे समस्त राजकीय एवं गैर सरकारी भवनों,शिक्षण संस्थाओं में विभागाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और राष्ट्रगान का गायन समय पर भावपूर्ण उपस्थित लोगों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।
उन्होने अवगत कराया कि इसके अतिरिक्त 15 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे नगर के पुलिस लाइन के सामने स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी, निरीक्षण भवन के सामने स्थित बाबा भीमराव अम्बेडर की प्रतिमा पर अपर जिलाधिकारी, सीएसएन डिग्री कालेज में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन लाल वर्मा, चन्द्र शेखर आजाद, डा भीम राम अम्बेडर की प्रतिमा पर नगर मजिस्ट्रेट, श्रीश चन्द्र अग्रवाल एवं निरजंन सिंह देव की प्रतिमा पर अपर मुख्य अधिकारी पंचायत, बाल बिहार में बाल बिहार स्कूल संस्थापक राधा कृष्ण अग्रवाल की प्रतिमा पर प्रबंधक अतुल अग्रवाल तथा अरूणा पार्क में स्व मन्ना लाल वैद्य की प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट द्वारा माल्यापर्ण किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों की अखण्ड भारत की श्रंखला आयोजित की जायेगी व 11 बजे जिलाधिकारी गांधी भवन में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेगें और 11 बजे ही अमर शहीद स्मृति साइकिल रेस का आयोजन शहीद स्मारक हरदोई से शहीद स्मारक सेमरिया तक किया जाये, 11.20 बजे जिलाधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई में ध्वजारोहण करेगें तथा 12 बजे जिला कारागार में कैदियों को लायन्स क्लब हरदोई भारत विशाल भारत विकास परिषद द्वारा फल वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों आदि को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेशिंग के साथ मास्क लगाकर मनाये जायेगें और कार्यक्रम में 20 व्यक्तियों से अधिक सम्मिलित नहीं होगें।