जेवर व कपड़ों की हुई चोरी पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध जल्द होगा बड़ा खुलासा।।
बिलग्राम हरदोई ।। नगर मे सदर बाजार स्थित एक ज्वैलरी व कपड़े क़ी दुकान के ऊपरी छत के ताले व बेलन तोड़कर घुसे चोरों ऩे घर व दुकान मे रखी ज्वैलरी व कपड़ों पर हाथ साफ किया आहट पर दुकानदार के उठ जाने पर चोर भाग गए उधर रात को मिली सूचना पर पुलिस ऩे मौके के निरीक्षण व सी सी टी वी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों क़ो हिरासत मे लिया है कोतवाल ऩे बताया कि जाँच पूछताछ जारी है जल्द खुलासा किया जाएगा ।
बिलग्राम मे सदर बाजार मे सी एच सी के निकट गुजराती कालोनी निवासी महेश प्रसाद क़ी सोने चांदी व कपड़े क़ी दुकान थी महेश का कहना है कि दुकान के ऊपर मकान मे उनका परिवार भी रहता हैं बुधवार क़ी रात करीब एक बजे के आसपास उसे कुछ आहट लगी तो उसने देखा कि तीन से चार लोग उसके घर मे घुसे हैं उसने नीचे घर के कमरे मे देखा तो उसकी पुत्री का जेवर का पर्स गायब है साथ ही नीचे दुकान से कपड़े व जेवरात चोरी हुए हैं । उसके उठने क़ी आहट पर चोर भाग गए । घटना देख उसने पुलिस को सूचना दी औऱ पुलिस ऩे मौका मुआयना कर उक्त घटना क़ी तहरीर पर जाँच शुरू क़ी है ।हालांकि दुकान स्वामी द्वारा चोरी किए सामान क़ी सूची नही दी जिसे बाद मे सामान मेल कर देने क़ी बात पुलिस द्वारा बताईं गई ।
मामले मे प्रभारी निरीक्षक सुनील सिहं ऩे बताया कि रिपोर्ट दर्ज क़ी जा रही है औऱ जाँच करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों से जानकारी क़ी गई है चोरी का जल्द खुलासा करने का दावा भी उनके द्वारा किया गया है ।