बिलग्राम हरदोई ।।ग्राम इटौली मैं खैरा माता का मंदिर बंजर की जमीन पर पूर्व प्रधान श्री कृष्ण वर्मा ने जनता से सहयोग लेकर बनवाया था 8 दिन पहले अपने नाम की प्लेट लगा दी इसी बात पर कुछ लोगों ने विरोध किया और रोष प्रकट किया आज दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर आपसी विचार विमर्श करके अन्य ग्राम वासियों जिन्होंने मंदिर में सहयोग किया था साथ साथ कृष्ण वर्मा का भी नाम पत्थर पर लिखवाने की सहमति हुई और विवाद का निस्तारण हुआ
