हरदोई।जनपद हरदोई में जन्मदिवस पर पौधरोपण करने की परंपरा परवान चढ़ रही है।युवाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
रेलवे गंज के व्यवसायी अनुपम मित्तल ने अपनी पुत्री वाणी मित्तल के जन्म दिवस के अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पार्क में बेल का पौधा रोपित किया।
पौधरोपित करने के बाद उन्होंने प्रत्येक वर्ष परिवारजनों के जन्म दिवस पर पौधरोपण कर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।
संकल्प 1000 के श्यामजी गुप्ता ने बताया कि पौधरोपण के प्रति लोगो को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।पौध रोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनीत गुप्ता, सोमेंद्र वर्मा,सौरभ तिवारी, अखिलेश कुमार,नवीन कुमार सहित परिवार के सदस्य उपस्थिति रहे।
