हरदोई।जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में मंहगाई, बेरोजगारी,किसान बिल और महिला उत्पीड़न रोकने में नाकाम “भाजपा सरकार, गद्दी छोड़ो”का आह्वान करते हुए हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभाओं में मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सण्डीला, हरदोई सदर व गोपामऊ विधानसभा में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकाला गया।
सदर में मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने किया। सण्डीला व गोपमाऊ मार्च में मुख्य अथिति प्रदेश प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज,गोपमाऊ मार्च में मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य शमीना शफीक मौजूद रहीं।
हरदोई कांग्रेस कार्यालय से जिलाध्यक्ष की अगुआई में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर,नारेबाजी करते नघेटा रोड होकर आवास विकास कालोनी होते हुए सिनेमा चौराहे से बड़े चौराहे, नुमाइश चौराहे सहित प्रमुख बाजार मार्गों पर जोरदार प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई।कोरोना महामारी से त्रस्त जनता की बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी ने कमर तोड़ दी है।उस पर जनता को पांच किलो राशन देकर बड़े बड़े विज्ञापन से प्रचार करके गरीब, मजदूरों की गरीबी का उपहास उड़ाया जा रहा है।कांग्रेस ने ही सड़क सदन तक लगातार भाजपा सरकार को घेरने का काम किया है।
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की हत्याएं हो रहीं हैं।उनका उत्पीड़न हो रहा है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में करोड़ों युवाओं को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा।बहुत से युवाओं ने तो अवसाद में आकर आत्महत्या तक की है।सरकार के सुनहरे वादे, विज्ञापनों तक सिकित रह गई है।
इस अवसर पर साधू सिंह, नेतम भारतीय,अनुपम दीक्षित,दीप सिंह गौर, बृजेश वर्मा,अजय पाल, शैलेन्द्र वर्मा,उदय प्रताप सिंह, ऋषिकांत वर्मा, श्रीप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
