बेखौफ बदमाशों ने तीन घरों से रातों-रात नगदी सहित लाखों का जेवर किया पार
बघौली ( हरदोई) बघौली थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए रातों-रात लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात पर हाथ साफ कर दिया इससे पूर्व सुन्नी गांव में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं बेखौफ बदमाश चौकी पुलिस नहीं लगा पा रही वारदातों पर अंकुश
प्राप्त जानकारी के अनुसार
ग्राम सभा गोपार के मजरा रामपुर गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर नगदी समेत लाखो के जेवर बर्तन पार कर ले गए
घटना न 1
अज्ञात चोरों ने राजीव कुमार मिश्रा पुत्र हरीश चंद्र मिश्रा निवासी रामपुर के घर पर रखी परचून की दुकान का ताला तोड़कर लगभग 5000 रुपए का पुड़िया बीड़ी सिगरेट सामान तथा गोलक में रखे 2000 रूपये उठा लेंगे
घटना न 2
इसी गांव निवासी
राम प्रकाश अवस्थी के घर पर दीवाल से चढकर जीने से नीचे उतर कर कमरे में रखे बक्सा अलमारी को तोड़कर उसमें रखे एक सोने की चैन एक जोड़ी टॉप्स एक अंगूठी 2 जोड़ी पायल चांदी की तथा एक बोरी पीतल के बर्तन तथा 5000 रुपये नगद चोर उठा ले गए चोरी होने की आहट राम प्रकाश की पत्नी को होने पर अपने पति को जगाया तथा शोर-शराबा करने पर चोर भाग गए रामप्रकाश ने रात में ही 112 डायल कर पुलिस बुलाकर आपबीती बताई सुबह रामप्रकाश व हरिश्चंद्र ने थाने जाकर अपने घर चोरी होने की घटना की लिखित तहरीर थाने में देकर उचित कार्रवाई की मांग की
घटना न 3
ग्रामसभा नीभी के मजरा पुरवा में बीती रात चोरों ने श्यामलाल के घर को निशाना बनाकर घर में घुसकर बक्सा तोड़कर बक्से में रखे 17000 रुपए तथा दो जोड़ी पायल उठा ले गए रामलाल ने भी थाने पर लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है
वहीं इससे पूर्व गदनपुर गांव में 4 अगस्त की रात को भी चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों का नगदी समेत माल पार कर दिया हमीद पुत्र जमील के यहां दरवाजे के मेन गेट की कुंडी खोल कर घर में रखी अलमारी तथा बक्से का ताला तोड़कर 3 जोड़ी गले के हार तथा 3 जोड़ी झूमर 3 जोड़ी झुमकी पांच अंगूठी 3 जोड़ी टीका 3 जोड़ी नथुनी तथा 1 जोड़ी सोने की लॉकेट तथा 5 जोड़ी पायल चांदी करीब 1 किलो तथा 3 जोड़ी हाथ फूल एक जोड़ी चोटी 1 जोड़ी चांदी का तोला 30 हजार नगदी समेत करीब 5 लाख रुपए के पार कर ले गए हामिद के परिजन जब सुबह उठे तो घर में सामान अस्त-व्यस्त देखा तो सारा सामान घर से गायब था
वहीं दूसरी घटना इसी गांव निवासी रमेश राठौर पुत्र गोकरन के घर चोरों ने दीवाल से चढ़कर घर में घुस गए तथा बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे 1 जोड़ी सोने की टप 1 जोड़ी सोने की झुमकी 2 जोड़ी पायल चांदी की 1 जोड़ी चांदी का कमर बिछुआ चांदी का गुच्छा तथा 40 किलो पीतल के बर्तन तथा 20 हजार नगदी समेत जेवर करीब ढाई लाख रुपए का पार कर दिया वहीं गांव के एक अन्य श्यामू पुत्र रामचंद्र के यहां घर में रखे एक बैटरी तथा ₹3000 नगदी उठाकर फरार हो गए हमीद समेत तीनों लोगों ने थाने में तहरीर दी है चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी
इससे पूर्व सुन्नी गांव में भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं जिसका अब तक खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है