हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों के दो लोगों के पास से एक देशी बंदूक व एक तमंचा पुलिस ने बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि कैखाई गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र फूलचंद के पास से 312 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस व नगरा चौधरपुर गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र जमादार 312 बोर की एक देशी बंदूक चार कारतूस बरामद किए हैं।दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
