माधौगंज/हरदोई। नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ‘स्वच्छ भारत हरित भारत’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर कान्वेंट स्कूल में किया गया जिसमें सिमरन,अर्पित व कुमकुम ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गौरव गुप्ता,एनवाईवी शिल्पी देवी,सौरभ गुप्ता , अमन , सुमंग आदि युवा मंडल सदस्य मौजूद रहे।
