पंचायत घरों को शीघ्र क्रियाशील करते हुए उनमे जनसुविधा केंद्र शुरू करेः-अविनाश कुमार
हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके अधीन चल रही परियोजनाओं की प्रगति पूछी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता सी बी सिंह ने बताया कि चालू परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की कोशिश की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा की सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिले के पर्यटन स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा से बारिश पकड़ो अभियान की प्रगति पूछी। जिला पंचायती राज अधिकारी को समस्त सामुदायिक शौचालयों को शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी पंचायत घरों को शीघ्र क्रियाशील करते हुए उनमे जनसुविधा केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए। पीडी एन आर एल एम को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के खाते खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपनिदेशक कृषि और जिला कृषि अधिकारी से उर्वरक की उपलब्धता के बारे में पूछा और उर्वरक की दुकानों की नियमित जाँच करने के निर्देश दिए। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने बताया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत पिछला सम्पूर्ण भुगतान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने वन विभाग को वन महोत्सव के अंतर्गत लगाए गए पेडों में बची हुई जियो टैगिंग शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। गन्ना विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले सीजन का गन्ने का पूरा भुगतान किया जा चुका है।
बैठक में डीसी मनरेगा प्रमोद कुमार चन्दौल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, उप निदेशक कृषि डा नन्द किशोर, जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन, जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू, डीसी एनआरएलएम विपिन चौधरी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।