हरदोई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील बिलग्राम के ग्राम बरगावां के जूनियर हाईस्कूल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव/तहसीलदार बिलग्राम राजीव यादव ने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि नागरिकों के मूल अधिकार एवं राज्य के दायित्व तथा सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी रखें।शिविर में पराविधिक स्वयं संघ के सदस्य प्रदीप कुमार, आशीष तिवारी, शिशुपाल सिंह, शिव प्रताप, प्रमोद कुमार, रईश पाल, आनंद कुमार , जेवा खां, जुलैखा खातून, संध्या देवी, समर सिंह , उमेश दोहरे, राजस्व निरीक्षक रामेश चन्द्र व अध्याक आदि उपस्थित रहे।
