हरदोई।जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि 5 अगस्त 2021 को जनपद की समस्त उचित दर दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न वितरण की शुरुआत की जाएगी।इस दिन को अन्न महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक दुकान पर एक टीवी सेट लगाया जा रहा है। उक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्ड धारकों को संबोधित किया जा जाएगा। इस हेतु दुकानों की साज-सज्जा व कार्ड धारकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्ड धारकों को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क बैगों में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण 5 से 15 अगस्त तक किया जाएगा,जिसके अंतर्गत समस्त कार्डों पर प्रति यूनिट 3 किग्रा गेहूँ व 2 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिन कार्ड धारकों का अंगूठा मैच नहीं होगा, उन्हें प्रॉक्सी/ओटीपी के माध्यम से बाद में खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।
