हरपालपुर,हरदोई।कस्बे के रोडवेज बस स्टॉप पर हरपालपुर पुलिस ने मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार के पास से देशी शराब के 19 पौआ पुलिस ने बरामद किए।आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि बरनई गांव निवासी प्रभु दयाल पुत्र प्रसादीलाल के पास से पुलिस ने फाइटर ब्रांड के 19 देशी शराब के पौआ बरामद किए हैं। बुधवार को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
