हरदोई। अवध किशोर शुक्ला,श्रीमती नरगिस बेगम वसी सिराज अहमद चकबंदी कर्मचारी गण का सेवानिवृत्त के उपरांत विदाई समारोह अपर जिलाधिकारी संजय सिंह व श्री बी एन उपाध्याय एसओसी हरदोई द्वारा केटीएस संस्थान हरदोई में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व एसओसी चकबंदी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवाकाल के दौरान किये गए योगदान की सराहना करते हुए आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
