हरदोई।चिकित्सा इकाइयों पर गुणवत्तापरक सेवाएं प्रदान करने के साथ ही साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखने वाले अस्पतालों को दिया जाने वाला कायाकल्प अवार्ड जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) संडीला और पिहानी को मिला है।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कायाकल्प अवार्ड के लिए चुने गए प्रदेश के 215 चिकित्सालयों की सूची जारी की है,जिसमें हरदोई की दो सीएचसी संडीला व पिहानी ने अपनी जगह बनायी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- पिहानी और संडीला के समस्त कर्मचारियों की मेहनत का ही यह परिणाम है कि सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड मिला है | अन्य चिकित्सालयों को भी इस अवार्ड के लिए प्रयास करने चाहिए।नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार ने कहा- इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए चिकित्सा इकाइयों पर गुणवत्तापरक सेवायें देकर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, साफ़ सफाई ,हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर जाँच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं।
जिला क्वालिटी एश्योरेन्स कंसल्टेंट डा. दिलीप जायसवाल ने बताया- कई सालों से चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कायाकल्प अवार्ड दिया जा रहा है।इस अवार्ड की शुरुआत 15 मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी ।सीएचसी पिहानी और संडीला को एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार मिला है।इससे पहले संडीला सीएचसी तीन बार और पिहानी सीएचसी दो बार कायाकल्प अवार्ड प्राप्त कर चुकी है।