बिलग्राम/ हरदोई। माधौगंज कटरा बिल्हौर मार्ग शेखवापुर गांव के पास भूसे से लदे ट्रक में सामने से आ रही बाइक जा घुसी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की जलकर मौत हो गई, वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार रामनिवास 19 वर्ष पुत्र सुरेंद्र अपने दोस्त आदर्श के साथ हरदोई से दवा लेकर अपने गांव पटियनपुरवा मजरा खंदरिया थाना माधौगंज आ रहा था तभी शिखवापुर गांव के पास कानपूर की ओर से हरदोई की ओर जा रहे ट्रक में अचानक उसकी मोटरसाइकिल जा घुसी, बाइक पर पीछे सवार आदर्श दूर जा गिरा, जबकि बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया, जैसे ही मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे पहुंची तो बाइक में रगड़ लगने से ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे बाइक सवार सुरेंद्र की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही लोगों को इस घटना की खबर हुई फौरन ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी होते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुची,साथ ही कोतवाली बिलग्राम व थाना माधौगंज की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गयी।
