महिला के साथ कामांध युवक ने किया दुष्कर्
दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पाली पुलिस जांच में जुटी
पाली/हरदोई। एक कामान्ध युवक ने घर में घुसकर अकेले सो रही महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। शोर-शराबा सुनकर घर के बाहर सो रहे महिला के पति ने कामान्ध युवक के चुंगल से पत्नी को छुड़ाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाली थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि शनिवार की रात करीब 10:00 बजे जब वह अपने घर में अकेले सो रही थी, उसका पति घर के बाहर लेटा था इसी बीच गांव निवासी ब्रजकिशोर पुत्र रामवीर ने घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। शोर शराबा की आवाज सुनकर घर के बाहर सो रहे पीड़िता के पति ने दुष्कर्मी युवक के चुंगल से महिला को छुड़ाने के बाद 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर दुष्कर्मी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। इस इस संबंध में जब पाली थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।