हरपालपुर/ हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के मंसूरपुर जसमई गांव निवासी राममोहन अवस्थी की पुत्री आयुषी ने विजय शंकर इंटर से हाईस्कूल में 90 प्रतिशत अंक पाकर अपने परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।आयुषी की इस सफलता से मां शालिनी समेत पूरा परिवार काफी खुश हैं। इसी स्कूल में इंटर की छात्रा अमृता सिंह पुत्र कमलेश्वर सिंह ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में इंटर की सुनील मिश्रा की पुत्री शीलू मिश्रा ने 77.4% अंक प्राप्त किए हैं। वही मदन मोहन इंटर कॉलेज सतौथा के छात्र अनुराग ने 83.5%, पवन पाल ने 83.5%,रागिनी यादव ने 81.8%,अभी 81.8%,शुभी 81.6%,राखी 81.6%रंजना 81.3%अंक प्राप्त किए हैं। क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को परिवार सहित सभी लोगों ने बधाइयां दी हैं।
