कछौना (हरदोई) :* कोविड-19 महामारी के चलते पहली बार बिना परीक्षा के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को सतत शैक्षिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कछौना कस्बे में स्थित जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के विद्यार्थियों में श्रेया मिश्रा पुत्री संदीप कुमार 92.66 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं द्वितीय स्थान शिवानी देवी पुत्र धर्मेश कुमार 92.33% अंक पाकर प्राप्त किया, तृतीय स्थान सौरभ पाल पुत्र संतोष पाल 92.16% व चतुर्थ स्थान इम्तियाज अहमद पुत्र इस्तियाक अहमद 92.16% अंक पाकर प्राप्त वही जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज के इंटर के छात्र ह्रदयेश सिंह पुत्र रजनीश सिंह 87.20% अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया. हर्षराज पुत्र भूमिराज सिंह 86.60% अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया, अमन सिंह पुत्र बसंत सिंह 85.60% अंक पाकर तृतीय स्थान व आराध्या पटेल पुत्री सुरेश चंद्र 85.40 प्रतिशत अंक पाकर चतुर्थ स्थान हासिल किया।
इसी क्रम में स्वर्गीय गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टिकारी कछौना हरदोई सत्र 2021 का हाई स्कूल रिजल्ट सत प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें इंटर के छात्र हर्षित तिवारी ने 500 में से 445 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा हाई स्कूल की छात्रा शैलेश कुमारी सिंह ने 600 में से 519 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया व विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के भविष्य में उज्जवल कैरियर के लिए यूपी बोर्ड एक मजबूत सीढ़ी है। जो बच्चों के भविष्य की बुनियाद तैयार करती है। छात्रों में परीक्षा परिणाम की को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता