कछौना/हरदोई।बुधवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी कार्यालय में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत मेले का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पटरी दुकानदारों को अपने कार्य को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “पीएम स्वनिधि योजना” के अंतर्गत रुपए 10000 ऋण के बारे में विस्तृत से बताया गया तथा इस योजनांतर्गत मिलने वाले कैशबैक के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसके साथ-साथ नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शाखा प्रबंधक से संपर्क कर उनको ऋण प्रदान किए जाने के संबंध में बताया गया। पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जय बहादुर सिंह, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक समेत कई लाभार्थी मौजूद रहे।