हरदोई। जिले के कोतवाली लोनार इलाके के दुलारपुर तिगावां गांव में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल लगाए जाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।दोनों पक्षों से जमकर पथराव हुआ। पथराव और मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।वहीं पथराव की घटना का वीडियो बनाकर किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है।फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार,कोतवाली लोनार इलाके के दुलारपुर तिगावां गांव में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत पोल लगाया जा रहा था।विद्युत पोल रघुराज सिंह के दरवाजे पर लगाते समय अशोक सिंह,अमित, पंकज और अंकुल ने इसका विरोध किया।जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर अशोक सिंह और उसके साथियों ने पथराव शुरू कर दिया।इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर पथराव हुआ।पत्थरबाजी की घटना में रघुराज सिंह और उनके परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।वहीं किसी ग्रामीण ने पत्थरबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।इलाकाई पुलिस ने रघुराज सिंह की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।