हरदोई।जनपद के कस्बा सांडी के राजपाल बाल्मीकि मोहल्ला औलाद गंज के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय गरिमा अभियान के सहयोग से मेला ढोने की प्रथा छोड़ चुके लोग और लगे लोगो को राहत सामग्री कोविंद 19 संक्रमण के समय में राष्ट्रीय गरिमा अभियान जैन सहयोग द्वारा राशन वितरण कराया गया। राशन सामग्री नमक से लेकर हल्दी, मिर्च,चावल, आटा, दाल, सेनेटाइजर ममास्क भी उपलब्ध कराया गया। अभी तक लगभग 80 लोगो को मिल भी चुका है यह किट 2300 सौ रुपये के ऊपर तैयार होती है। रोहन चन्दू नंदनी ,मुरौली ,कुंडरोली, पिंडारी, सेमरा ,सतियापुर, आदि गॉव में राशन वितरण का कार्य चल रहा है।
