हरदोई। सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने स्थानीय राजकीय पुस्तकाल में जाकर यहां विभिन्न परीक्षाओं की महंगी किताबें पुस्तकालय को भेंट की।
इस दौरान सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि कुछ माह पूर्व कंपटीशन की तैयारी कर रहे लगभग 1 हजार बच्चों से उनकी वार्ता हुई थी, जिसमें उन बच्चों ने मांग की थी कि कंपटीशन की जो परीक्षाएं है उनकी किताबों की उनके पास कमी है अगर उसको दूर कर दिया जाए तो उनका भविष्य बन सकेगा।उन्होंने कहा कि उन्हीं सब को लेकर उन्होंने यह किताबें पुस्तकालय को दी हैं।उन्होंने कहा कि उनकी भी ख्वाहिश है कि युवा वर्ग आगे बढ़े और हरदोई का नाम रोशन करें। इसके लिए उन्होंने सभी फील्ड की किताबें यहां पर दान कर दी हैं ताकि जो जरूरी है वह बच्चे वहां जाकर पढ़ाई कर सकते हैं।उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, बच्चों को पढ़ाएं,खास करके बेटियों को जरूर पढ़ाएं, क्योंकि बेटियां अपने भी बच्चों का भविष्य सुधारती हैं। इसलिए बेटियों को शिक्षित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हरदोई के लिए जो उनसे बन सकेगा, वह हमेशा करने के लिए तैयार रहते हैं।
