बघौली/ हरदोई। ब्लाक अहिरोरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गोपार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी के प्रभारी डॉ मनोज सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कैंप लगाकर 18 वर्ष के ऊपर लोगो के 114 सैंपल जांच व 200 वैक्सीन का टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस की जांच करवा कर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके और उन्होंने कहा कोविड-19 के चलते तत्काल प्रभाव से जांच करा लें ताकि संक्रमण बीमारी को और बढ़ने से रोका जा सके तथा लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में रजनीश कुमार, अशोक कुमार,कुंती अवस्थी, नीरज कुमार सिंह, वेद प्रकाश,प्रीति सिंह,सचिन कुमार,नीरज कुमार सिंह, विकास सिंह मौजूद रहे।