हरदोई।बालामऊ से माधोगंज, मल्लावां, उन्नाव, कानपुर समेत रास्ते के अन्य स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को फायदा होने जा रहा है।
अनारक्षित ट्रेनों की संख्या बढ़ाये जाने की डीआरयूसीसी सदस्य गौरव अग्रवाल की मांग पर 54335/54336 बालामऊ कानपुर पैसेंजर ट्रेन को पुनः चलाये जाने की अनुमति प्राप्त हुई है।
19 जुलाई से चलने वाली ये ट्रेन बालामऊ स्टेशन से सुबह 7 बजे चलेगी और 10.50 बजे कानपुर पहुचेगी। इसी तरह वापसी में ये ट्रेन दोपहर 2.40 पर कानपुर से चलेगी और साय 7.15 पर बालामऊ पहुँच जाएगी। रास्ते मे ये ट्रेन गौसगंज, अटवा, गुंटरा, माधोगंज, फरहतनगर, मल्लावां, गंजमुरादाबाद, बांगरमऊ, फतेहपुर कुर्सी, उगु, सफीपुर, बरादेव, मेथीटिकुर, मखी, पटियारा, उन्नाव, मगरवारा, कानपुर बिजई स्टेशन पर रुकेगी।
डीआरयूसीसी सदस्य गौरव अग्रवाल ने बताया कि अन्य अनारक्षित ट्रेनों की मांग पर जल्द ही रेलवे द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।