कछौना/हरदोई। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक संसाधन केन्द्र कछौना की विभिन्न मांगों को लेकर हुई।
इस बैठक में अध्यक्ष प्रेमचन्द्र कनौजिया ने कहा कि पुरानी पेंशन, कैशलेस सुविधा, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, उपार्जित अवकाश समाप्त किए गए। प्राथमिक अध्यापक पद की बहाली, परिवार नियोजन भत्ता, मंहगाई भत्ता की बहाली, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का स्थायीकरण, मृतक आश्रितों के आश्रितों को योग्यतानुसार पदों पर शीघ्र नियुक्ति व उनके समस्त देयों का भुगतान समय से किया जाए व आदि मांगों को समय से पूरा किया जाए। शिक्षक नेताओं का कहना था कि शिक्षकों का शोषण करने वालों को जवाब दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रेमचन्द्र कनौजिया अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कछौना, मुजम्मिल हुसैन मंत्री, ओम प्रकाश उपाध्यक्ष, राजेश कुमार उपाध्यक्ष, तारिक मसूद संयुक्त मंत्री, कमलेश कुमार कनौजिया संगठन मंत्री , सुषमा देवी संगठन मंत्री महिला, शैलेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, राणा प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रायचन्द्र, ज्योत्सना सिंह आदि उपस्थित रहे।