हरपालपुर/हरदोई। हरपालपुर-मिघौली मार्ग की दुर्दशा पर समाजसेवी नेता राजवर्धन सिंह राजू ने प्रशासन को चेताया है कि15 अगस्त तक अगर नहीं बनी सड़क तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
राजवर्धन सिंह ने बताया कि
मिघौली मार्ग की दशा अत्यंत खराब है।अगर एक माह में सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मिशन आत्म संतुष्टि के संस्थापक समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मिघौली, भटौली,बैठापुर, महितापुर, ललुआमऊ, अन्ना,ऐडा भदार, कर्ता,के अलावा यह मार्ग सेमरिया शहीद स्मारक तक जाता है।रोजाना इस डामर रोड से आने वाले बुजुर्ग, महिलाएं, युवा बच्चे कीचड में गिर जाते हैं। जिससे कभी-कभी घायल भी हो जाते हैं जो लोग इस मुख्य मार्ग के आसपास रहते हैं। वह लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। इस मार्ग पर दो इंटर कॉलेज हैं। आने वाले छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। नाला न होने की वजह से वर्षों से यहां कीचड़ भरा हुआ है।निकलने वाले राहगीरों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग को लेकर प्रशासन को कई बार पत्र भी लिखकर आगाह भी किया। लेकिन किसी ने इस पर सुनवाई नहीं की। क्षेत्रीय सांसद विधायक ब्लाक प्रमुख ऐसे मुद्दों पर सामने भी आना नहीं चाहते हैं। जनहित की समस्या को देखते हुए इसे तत्काल बनवाने का कार्य करें,नहीं तो प्रशासन को एक माह का वक्त दिया गया है।अगर यह सड़क एक माह में नहीं बनी तो 15 अगस्त के दिन जब देश स्वतंत्र हुआ था।तब इस मांग को लेकर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक कि स्मारक का निर्माण नहीं हो जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन से नहीं हटेंगे।इस मौके पर आमिर मंसूरी,अनिल त्रिवेदी,राम जी, अनुराग मिश्रा मौजूद रहे।
