हरदोई।जिलाध्यक्ष कांग्रेस आशीष सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक हरियावा कुरसेली ग्राम सभा की चरागाह व तालाबी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि हरियावां विकासखंड की ग्राम पंचायत कुरसेली की गाटा संख्या 1786, व 1744 चारागाह व तालाबी भूमि है।गाटा संख्या 1768 व 1793 भी सरकारी उपयोग की भूमि है जिसपर अतिक्रमण किया गया है।जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देशित कर रखा है कि चरागाह, जंगल ढाक, तालाबी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।सरकार भी सरकारी श्रेणी को भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर एन्टी भू माफिया में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करती है।मगर प्रशासन के लचर रवैये के कारण अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हैं।तत्काल प्रभाव से सैकडों बीघे चारागाह, व तालाबी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
इस प्रदर्शन में शहर उपाध्यक्ष राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, डॉ अजीमुश्शान, शहर महासचिव अनिल वर्मा, शिव कुमार राठौर, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, सन्तोष भारती, अनिल सिंह, गौरी शंकर आदि मौजूद रहे।
