सड़क हादसे में जिम ट्रेनर की हुई मौत।।
बिलग्राम नगर के मोहल्ला कासुपेट का था निवासी
अचानक इस हादसे से नगर में दौड़ी शोक की लहर।।
बिलग्राम हरदोई। । नगर के मोहल्ला कासुपेट निवासी नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद 28 वर्ष की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार नौशाद एक जिम ट्रेनर था जो बहुत ही अच्छे स्वभाव का होने के साथ वो अच्छा जिम ट्रेनर भी था नौशाद नगर के सय्यद बाड़ा मोहल्ले में एक जिम में ट्रेनर का काम करता था रविवार को बाइक से ससुराल जाते समय उनका किसी फोर व्हीलर से टक्कर हो गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई इस दर्दनाक हादसे से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी हर कोई गमगीन दिखा खास कर जिन्हें वो ट्रेनिंग दिया करते थे