हरदोई।रालोद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण जिला अध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नगर मजिस्ट्रेट प्रांगण में एकत्रित हुए।
उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों ने बेतहाशा महंगाई,किसानों के बकाया गन्ना भुगतान,डीजल,पेट्रोल एवं गैस के दामों में वृद्धि,
बिजली कीमतों की बढ़ी हुई दरें,एवं कोरोना काल के दौरान छात्रों की फीस माफ किए जाने को लेकर मौजूदा सरकार को घेरते हुए नारेबाजी की एवं विरोध प्रदर्शन किया। उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्तागणों ने एक 5 सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश कुमार सिंह सहित जिला उपाध्यक्ष एवं किसान मोर्चा प्रभारी रामनिवास शर्मा, हरदोई लोकसभा प्रभारी इस्माइल खान, नगर अध्यक्ष रोहित सिंह सिसोदिया, महिला जिला अध्यक्ष सुमन राव, जावेद खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सुनील कुमार सिंह कार्यालय सचिव ,शिव कृपाल मिश्रा, संजय मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
